हैदराबाद : महानगर में भारी बारिश के कारण लोगों की मौत रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार ड्रेनेज, नालों और मुसी नदी में लोगों की मौत हो रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को एक और व्यक्ति मुसी नदी में बह गया।
मिली जानकारी के अनुसार, चादरघाट के शंकर नगर निवासी जहांगीर शुक्रवार को अपने बेटे की आंखों के सामने मुसी नदी में बह गया। तेज बहाव के कारण उसे बचाने का कोई भी साहस नहीं कर पाये।
स्थानीय लोगों की ओर से सूचना मिलने पर पुलिस और जीएचएमसी के डीआरएफ बचाव दल जहांगीर की तलाश कर रही है। समाचार लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल पाया है। जहांगीर शंकर नगर में बढ़ई का काम करता था। इसके चलते परिवार और स्थानीय इलाके में मातम छा गया है।
यह भी पढ़ें :
मणिकोंडा नाला हादसा: मंत्री केटीआर बोले- “हमारी गलती हैं, 10 लाख और देंगे”
आपको बता दें कि हाल ही में मूसारामबाग के पास एक व्यक्ति इस तरह मुसी नदी में बह गया है। बहाव तेज होने के कारण अधिकारी उसे पकड़ नहीं पाये थे। मेडचल एरिया में भी एक व्यक्ति शराब के नशे में ड्रेनेज बह जाने की भी खबर है। इससे पहले मणिकोंडा ड्रेनेज में सॉफ्टवेयर इंजीियर रजनीकांत ड्रेनेज में बह गया है। दो दिन बाद उसका शव मिला है।
मंत्री केटीआर ने आज विधान परिषद में रजनीकांत की मौत के लिए विभाग की लापरवाही होने की बात स्वीकार की है। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है। इस घटना के लिए जिम्मेदार दो अभियंता को सेवा से निलंबित किया है।