हैदराबाद : नगर में एक महिला पति के जीवित होने पर भी पिछले तीन साल से विधवा पेंशन ले रही है। शहर के ऑल्विन कॉलोनी के धरणी नगर में रहने वाली दिव्या पिछले तीन साल से विधवा पेंशन ले रही हैं। जबकि उसका पति सुभाष जिंदा हैं।
इसी क्रम में सुभाष की मां ने कहा कि उसका बेटा जीवित है। मगर उसकी बहु विधवा पेंशन ले रही है। उसने सवाल किया कि अधिकारियों की समझदारी कहां गई है। ऐसे कैसे तीन साल से बहु को विधवा पेंशन दे रहे हैं?
सुभाष की मां ने आगे कहा कि यदि उसके बेटे के साथ कुछ अनहोनी घटना हो जाती है तो इसके लिए सरकार की जिम्मेदार है। विधवा पेंशन की सोच सास और उसकी बेटी की है। दोनों ने मिलकर अधिकारियों के पास पेंशन के लिए उसके बेटे के मर जाने की बात लिखवाई है।
उसने कहा कि मुझे संदेह है कि बेटे की सास और बहु मिलकर मेरे बेटे को जान से मार भी सकते हैं। पैसे के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं। सुभाष की मां ने सवाल किया कि अधिकारी बिना इंकवारी किये ही पेंशन कैसे मंजूर करते हैं?
सुभाष की मां ने यह भी बताया कि जब बेटा घर आता है तो उसे आने नहीं दिया जाता है। पिछले तीन दिन से उसका बेट घर नहीं आया है। यदि मेरे बेटे को कुछ भी हो जाता हो इसके लिए उसकी पत्नी और सास ही जिम्मेदार होंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।