हैदराबाद: तेलंगाना कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को वरंगल शहर में आयोजित होने वाली ‘रैतु संघर्ष सभा’ (किसान संघर्ष सभा) की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एआईसीसी के नेता राहुल गांधी की सभा को तेलंगाना कांग्रेस ने गंभीरता से लिया। सभा में पांच लाख लोगों की भाग लेने की उम्मीद है।
भारी भीड़ को देखते हुए वरंगल पुलिस ने शहर में यातायात प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया गया कि किन क्षेत्रों में पाबंदियां जारी रहेगी इस खुलासा किया है। बयान में वाहनों के लिए पार्किंग स्थल का विवरण भी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शुक्रवार दोपहर 2 बजे से हनमाकोंडा कालोजी जंक्शन से काजीपेट की ओर किसी भी भारी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी।
हैदराबाद से वरंगल आने वाले वाहनों को पेद्दा पेंड्याला के आउटर रिंग रोड के रास्ते होते हुए यूनिकचेर्ला, वड्डेपल्ली चर्च और एनजीओ कॉलोनी पहुंचना होगा। इस दिशा से आने वाले वाहनों को फातिमा (मदर थेरेसा) जंक्शन के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उतारकर वाहनों को मडिकोंडा की ओर जाने वाले मार्ग पर बनाये गये पार्किंग स्थल में रखना होगा।
वरंगल से हैदराबाद जाने वाले वाहनों को अंबेडकर जंक्शन, एनजीओ कॉलोनी, वड्डेपल्ली चर्च से मदर टेरेसा जंक्शन की ओर जाना होगा और हैदराबाद रोड या करीमनगर रोड, केयूसी, आउटर रिंग रोड, चिंतागट्टू के पास आउडट रिंग रोड की ओर से आगे जाना होगा।
करीमनगर की ओर से आने वाले वाहनों को कॉलेजी सेंटर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उतारकर केयूसी एसवीएस कॉलेज परिसर में पार्क करना होगा।
खम्मम, महबूबाबाद, नरसमपेट और तोर्रूर क्षेत्रों से जनसभाओं में आने वाले वाहनों को नायडू पेट्रोल पंप, उर्सुगुट्टा, हंटर रोड से होते हुए नीलिमा जंक्शन (विष्णुप्रिया गार्डन) के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को उतारकर प्रकाश रेड्डीपेट पार्किंग स्थल पर पार्क करना होगा। यदि यहां पार्किंग की जगह भर जाती है तो WIMS कॉलेज परिसर में पार्क करना होगा।
साथ ही मुलुगु और भूपालपल्ली क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कालोजी सेंटर पर उतारकर हयग्रीवाचारी परिसर में पार्किंग करना होगा। वहां पर पार्किंग भर जाने के बाद मुलुगु रोड एलबी कॉलेज परिसर में पार्क कर सकते हैं।
गौरतलब है कि वरंगल शहर में आयोजित रैतु संघर्ष सभा (किसान संघर्ष सभा) की सभा में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भाग ले रहे हैं। शेड्यूल के अनुसार, 6 मई को शाम 4 बजे राहुल गांधी विशेष विमान से दिल्ली से शमशाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से हनमकोंडा के सेंट गेब्रियल हाई स्कूल (St Gabriel’s High School) पहुंचेंगे।
इसके बाद आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में आयोजित किसान संघर्ष के सभा मंच पहुंच पहुंचेंगे। इस सभा के लिए दो मंच बनाये जा रहे हैं। एक मंच पर राहुल गांधी और मुख्य नेता विराजमान होंगे। दूसरा मंच पर तेलंगाना में आत्महत्या कर चुके किसान परिवार के सदस्य बैठेंगे। रालुल गांधी किसानों से रूबरू होंगे।
इस सभा में 7 बजे तक मुख्य नेताओं के भाषण होंगे। इसके बाद राहुल गांधी का भाषण होगा। सभा के बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से हैदराबाद आएंगे। दुर्गम चेरुवु स्थित आईटीसी कोहिनूर (Koh-i-Noor) होटल में रात को आराम करेंगे। 7 मई को सुबह होटल में मुख्य नेताओं के साथ नास्ता करेंगे। वहां से संजीवय्या पार्क जाएंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।