हैदराबाद : अभिनेता, निर्देशक और निर्माता आर नारायणमूर्ति (R Narayanamurthy) ने मंगलवार को कोदाडा के विधायक बोल्लम मल्लय्या यादव (Bollam Mallaiah Yadav) से भेंट की। अभिनेता ने विधायक के कोदाडा कैंप कार्यालय में उनसे मुलाकात की।
इस अवसर नारायण मूर्ति ने विधायक से इस महीने की 14 तारीख को रिलीज हुई ‘रैतन्ना फिल्म’ (Raithanna Movie) देखने की अपील की। आर नारायणमूर्ति ने बताया कि फिल्म कृषि कानूनों से किसानों को कैसे नुकसान पहुंचाया जा रहा है, यही बात इस फिल्म में दिखाया गया है।
अभिनेता ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुसार किसानों की फसल को समर्थन मूल्य मिलना चाहिए। किसानों को उनकी फसल से 50 फीसदी लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाता है तो इस देश में रियायत और कृषि कानून की कोई जरूरत नहीं है।