हैदराबाद : सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ रही एमटेक छात्रा मौनिका की खुदकुशी मामला अनेक मोड़ ले रहा है। मामला दर्ज कर जांच कर रही पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है- “मैं एक बेहतर बेटी नहीं बन सकी। मुझे क्षमा करें पिताजी।”
इसी क्रम में छात्रा के माता-पिता ने बेटी की आत्महत्या पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि फैकल्टी वालों की प्रताड़ना से तंग आकर ही उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। पुलिस माता-पिता की शिकायत पर भी गौर कर रही है।
इसी बीच छात्रा की आत्महत्या की घटना पर माधापुर डीसीपी वेंकटेश्वर ने कहा कि प्राथमिकी जांच में खुलासा हुआ है कि मानसिक तनाव और निजी कारणों के चलते मौनिका ने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या करने से पहले लिखा हुआ सुसाइड नोट भी मिला है। छात्रा ने लिखा है, “मैं एक बेहतर बेटी नहीं बन सकी, मुझे क्षमा करें पिताजी।”
डीसीपी ने यह भी बताया कि छात्रा के माता-पिता ने शिकायत की है कि फैकल्टी वालों की प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है। मौनिका की माता-पिता की शिकायत पर भी गौर किया जाएगा। छात्रा का फोन और लैपटॉप सीज किया गया है। हर पहलू पर मामले की जांच की जाएगी।