दर्शकों का दिल जीतने वाले दमदार अभिनेता अरुण बाली का निधन, तेलुगु फिल्मों में भी किया अभिनय

हैदराबाद: कई फिल्मों और टीवी शोज में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिनेता अरुण बाली (79) का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को सुबह 4.30 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। आपको बता दें कि अरुण कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

उनकी बेटी ने मीडिया को बताया था कि अरुण बाली मियासथीनिया ग्रेविस (Myasthenia Gravis) से ग्रसित थे और इसके चलते उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जानकारी के मुताबिक इस बीमारी की वजह से नर्व्स और मसल्स के बीच बैरियर हो जाता है। वेट्रेन एक्टर के निधन पर फैंस से लेकर इंडस्ट्री से जुड़े लोग दुख जताते हुए अपूर्णनीय क्षति बता रहे हैं।

अरुण बाली 23 दिसंबर 1942 को पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुए थे। मशहूर फिल्ममेकर लेख टंडन के टीवी शो ‘दूसरा केवल’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था। अरुण सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि पंजाबी और तेलुगु फिल्मों और शो का हिस्सा रहें। अरुण बाली के निधन पर उनके साथ काम कर चुके लोग उन्हें महान अभिनेता बताते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

फिल्म निर्माता ने जताया दुख

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने अरुण बाली के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया और उनके निधन को सबसे क्षति बताया है। फिल्म निर्माता ने लिखा, “अनुभवी अभिनेता और एक महान इंसान जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ, जो कुछ समय से ठीक नहीं थे> उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। टीवी और फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति। शांति!

फिर भी अरुण के निधन का कारण क्या है इस बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। अरुण के गुजर जाने के बाद से उनके फैन्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर याद कर रहे हैं।

अरुण बाली ने आखिर फिल्म अमिताभ बच्चन अभिनीत गुड बाय में अभिनय किया। यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अरुण बाली की दो बेटियां हैं। ये दोनों फिलहाल अमेरिका में रह रहे हैं। बाली का अंतिम संस्कार उनके भारत आने के बाद किया जाएगा।

https://twitter.com/ashokepandit/status/1578231455439888384?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1578231455439888384%7Ctwgr%5E2b73cd18b16bb6a0e4568c090f052e6a190333af%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-arun-bali-passed-away-celebes-pay-condolence-to-veteran-actor-pr-4706105.html

अरुण बाली का कॅरियर

गौरतलब है कि अरुण बाली का नाम उन चुनिंदा सितारों में शुमार था। जिन्होंने अपने कॅरियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए और दर्शकों का दिल जीता है। एक ओर जहां अरुण अपनी रौबदार आवाज से किरदार में जान डालते थे तो दूसरी ओर अपनी मुस्कान से दर्शकों का दिल जीत लेते थे। अरुण बाली ने कुमकुम, चाणक्य, दूसरा केवल, मर्यादा और आरोहण जैसे टीवी शोज के अलावा थ्री इडियट्स, पीके, केदारनाथ, जमीन और सौगंध जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X