हैदराबाद: तेलंगाना के नलगोंडा जिले के चंडुरु मंडल के गट्टुप्पल गांव में शादी की बारात में बड़ा हादसा हुआ। ड्राइविंग नहीं आने पर भी दूल्हे ने कार चलाई। इसके चलते कार के आगे नाच रहे लोगों के ऊपर कुचलते हुए चली गई। गुरुवार आधी रात को हुए हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। जबकि दुल्हे समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया।
हादसे के दृश्य वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गये हैं। कार और ट्रैक्टर ट्रक के बीच में दब जाने से दुब्बाका साई चरण नामक बालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मल्लेश, सुरेश, गौतम और आनंद गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा उस वक्त हुआ जब शादी के बाद बारात निकाली गई थी। कार में दूल्हा-दुल्हन बैठे थे और रिश्तेदार और दोस्त कार के सामने नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी समय तेज रफ्तार कार अचानक उनके ऊपर से चली गई। इसके चलते लोग भयभीत हो गये और चिखते चिल्लाते हुए मौके पर से भाग खड़े हो गये। तब तक खुशी से नाचते गाते जाने वाली बारात में अचानक मातम छा गया है। बच्चे के पिता की शिकायत पर चंडुरू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।