हैदराबाद : आकाश इंस्टीट्यूट हैदराबाद के छात्र मृणाल ने नीट यूजी 2021 परीक्षा में 720 अंक हासिल किये और ऑल इंडिया रैंक फर्स्ट हासिल किया। इस अवसर मृणाल ने कहा कि डॉक्टर के रूप में समाज की सेवा करने के लिए दवा एक अच्छा अवसर है। मृणाल के पिता एचआर कंसल्टेंट हैं और मां सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आकाश चौधरी ने मृणाल को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई दी। साथ ही कहा कि हम उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने और चिकित्सा में अपना कॅरियर बनाने की इच्छा रखते हैं।
मृणाल ने बताया कि आकाश इंस्टीट्यूट में लिखे मॉक टेस्ट के कारण राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश की अंतिम परीक्षा लिखने में पर्याप्त आत्मविश्वास बढ़ा है। और आज मुझे यह सफलता मिली है।