अमरावती : तिरुपति स्विम्स के डॉक्टरों ने सोमवार को कृष्णा जिले के कैकलूर के तापी मिस्त्री के लक्ष्मय्या का सबसे जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को तापी मिस्त्री का काम करते समय लक्ष्मय्या दुर्घटनावश नीचे गिर गया। निर्माणाधीन मकान पर गिरते ही लोहे की रॉड उसके जांघ से निकलकर कंधे से बाहर आ गया।
यह देख स्थानीय लोगों ने उसे कैकलूर सरकारी अस्पताल ले गये। कैकलूर डॉक्टरों के निर्देश पर उसे विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल और वहां से गुंटूर के सरकारी अस्पताल ले गये। बहुत ही जटिल ऑपरेशन होने के कारण लोहे की रॉड निकालने के लिए डॉक्टरों ने उसे तिरुपति स्विम्स अस्पताल रेफर कर दिया।
रविवार को पीड़िता लक्ष्मय्या को स्विम्स इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। स्विम्स सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, सीटी सर्जरी और एनेस्थीसिया विभागों के चिकित्सक चिकित्सा परीक्षाओं के माध्यम से रोगी की स्थिति का निदान किया। करीब तीन फीट लंबी 10 मिमी की लोहे की रॉड उसके शरीर में घुस गई थी।
डॉक्टरों ने लक्ष्मय्या का सफल सर्जरी की और उसे नया जीवनदान दिया। लोहे की रॉड को बिना किसी जोखिम के अत्यंत सावधानी से उसके शरीर से निकाला। सर्जरी के बादृ/ लक्ष्मय्या का स्वास्थ्य ठीक है।
इसके चलते स्विम्स के निदेशक डॉ वेंगम्मा ने लक्ष्मय्या का सफलतापूर्वक चिकित्सा करने वाले सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ वेंकटरामी रेड्डी, डॉ सत्यवती, सर्जिकल और डॉ मधुसूदन की टीम को बधाई दी।