TRS और BJP के बीच घामासान… साबित करें तो एक मिनट में सीएम पद से दे दूंगा इस्तीफा: KCR

हैदराबाद : सोमवार को भी बीजेपी और टीआरएस के बीच आरोप और प्रत्यारोप का घामासान जारी रहा है। तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंडी संजय और मुख्यमंत्री केसीआर के बीच बातों का वार चला है। केसीआर ने कहा कि कल भी प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करेंगे। केसीआर का प्रेस कांफ्रेंस आज बहुत देर तक चला। पत्रकारों के सवालों के जवाब में केसीआर ने देश के लिए नई दिशा और नई नीति की आवश्यकता पर बल दिया। ताकि देश का सर्वांगिण विकास हो सके। केसीआर ने कहा कि आजादी के इतने सालों में देश के शासनकर्ताओं ने हमारी प्राकृतिक संपदा का सही उपयोग नहीं किया है। इसीलिए हमारा देश विकास नहीं कर पाया है। जबकि अनेक विश्व के छोटे-छोटे देश हर क्षेत्र में विकास किया है। कुल मिलाकर केसीआर का प्रेस कांफ्रेंस केंद्रीय भाजपा सरकार को हर क्षेत्र में नाकाम करार बताया।

मुख्यमंत्री केसीआर ने सबसे पहले भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय पर निशाना साधा। बंडी संजय कह रहे है कि तेलंगाना बिल पास के दौरान केसीआर ने वोट नहीं दिया। उनकी बातें सुनकर मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करूं। तेलंगाना आंदोलन में आप कहां थे? तेलंगाना में आपको कौन पहचाने है। आपका तो कहीं पर भी पता नहीं था। अब आकर मैं सब कुछ जानता हूं कहे तो तेलंगाना में नहीं चलेगा। इस कहानी का अंत होने तक मैं बात करूंगा। किसी को भी नहीं छोड़ूंगा। हर दिन मीडिया को संबोधित करूंगा। ड्रामा करे तो चलने नहीं दूंगा। बंडी संजय सवाल कर रहा है कि तेलंगाना के लिए क्या किया है? तेलंगाना में हर मकान में सरकारी कल्याणकारी योजनाएं पहुंच रही है। आपके घर में भी मिशन भागीरथ का पानी आ रहा है।

देश चलाने वाले पार्टी के अध्यक्ष बकवास कर रहे हैं। भेड़ पालन योजना में यदि एक पैसा केंद्र का है तो मैं एक मिनट में सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा। तेलंगाना सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी बैंक के पास से भेड़ योजना के लिए पैसे उधार लिए हैं। अब ब्याज के साथ लौटा रहे हैं। आपने क्या पूंछ दिया है। झूठ बोलना ठीक नहीं है। भाजपा शासित राज्यों में तेलंगाना में लागू किये जाने रहे एक भी कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं किया गया है। क्या भाजपा शासित राज्यों में शादी मुबारक, कल्याण लक्ष्मी और पेंशन दिया जा रहा है? पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में बात करे तो कह रहे है कि पड़ोसी देशों में चले जाये। बंडी संजय बकवास कर रहे है।

12 को तेलंगाना में किसान के साथ आंदोलन

सीएम केसीआर ने कहा कि इस महीने की 12 तारीख से तेलंगाना के सभी जिलों में किसानों के साथ धरना कार्यक्रम किया जाएगा। केसीआर ने केंद्र सरकार से अनाज खरीदने की मांग की। क्या केंद्र सरकार तेलंगाना में उगाई जाने वाली धान फसल खरीदेगा या नहीं बताये। सीएम केसीआर ने बीजेपी नेताओं पर गंभीर कमेंट भी किये। हमें व्यापार में हिस्से नहीं हैं। मेरा फार्म हाउस नहीं है, वह किसान हाउस है।

संबंधित खबर :

केसीआर के प्रेस मीट पर बंडी संजय का पलट वार, बोले- “दिल्ली जाकर इंडिया गेट के पास क्या घास उखाड़ेंगे?”

आपको बता दें कि इससे पहले बंडी संजय ने केसीआर पर गंभीर आरोप लगाया कि इन सात साल के शासनकाल में किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया है। मुख्यमंत्री के असमर्थ शासन के कारण तेलंगाना में अनेक किसानों ने आत्महत्याएं की हैं। तेलंगाना सरकार कह रही है कि 62 लाख एकड़ में धान फसल उगाई गई है। यह एक बड़ा घोटाला है। तेलंगाना सरकार एक बार किसानों से कहती है कि धान की फसल न करें और दूसरी बार कहती है कि कपास की खरीदी नहीं कर सकते हैं। इस प्रकार अलग-अलग बयान देकर तेलंगाना के किसानों को गुमराह किया जा रहा है। तेलंगाना सरकार ने 2015 में ही वैट पर 4 फीसदी बढ़ोत्तरी की थी। इस समय देश में सबसे ज्यादा वैट वसूल करने वाले राज्यों में तेलंगाना दूसरे स्थान पर है। तेलंगाना को एक लीटर पेट्रोल पर 28 रुपये वैट के रूप मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X