अमरावती : सीबीआई ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता वाईएस विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड मामले में पुलिवेंदुला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है। कुल चारों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है। सीबीआई अधिकारियों ने वाई सुनील कुमार, उमाशंकर रेड्डी, टी गंगीरेड्डी और शेख दस्तगिरी के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया।
कडपा से पुलिवेंदुला कोर्ट आये सीबीआई अधिकारियों ने छह बैगों में मामले से जुड़े दस्तावेज लेकर आये। सीबीआई ने पुलिवेंदुला कोर्ट को यह भी बताया कि अगस्त और सितंबर में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अदालत ने दो आरोपियों को जमानत दे दी और अन्य दो न्यायिक हिरासत में हैं।
गौरतलब है कि वाईएस विवेकानंद रेड्डी की 15 मार्च 2019 को पुलिवेंदुला स्थित उनके आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उनकी मौत को लेकर कई तरह के संदेह व्यक्त किये गये थे। अंत में पुलिस ने निष्कर्ष निकाला कि विवेकानंद रेड्डी की हत्या की गई।
संबंधित खबर :
वाईएस विवेकानंद रेड्डी की बेटी डॉ सुनीता ने एसपी को लिखा पत्र, बताया जान को खतरा, किया सुरक्षा आग्रह
वाईएस विवेका की बेटी डॉ सुनीता द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही अदालत ने 11 मार्च 2020 को इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई ने 19 जुलाई 2020 को एपी उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी।
इसके बाद अप्रैल 2021 में विवेकानंद रेड्डी की बेटी ने दिल्ली में सीबीआई अधिकारियों से जांच में तेजी लाने का आग्रह किया था। आखिर बुधवार को चार्जशीट दाखिल किया गया।