हैदराबाद: देशभर में चल रहे “सेवा पर्व-2025” कार्यक्रम के अंतर्गत सालार जंग म्यूज़ियम, हैदराबाद ने Centre for Cultural Resources and Training (CCRT) के सहयोग से 22 सितंबर 2025 को “विकसित भारत/मेरा भारत 2047” थीम पर एक दिवसीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इस प्रतियोगिता में तीन श्रेणियाँ – स्कूल विद्यार्थी, कॉलेज विद्यार्थी और प्रोफेशनल आर्टिस्ट्स शामिल थीं, जिनके माध्यम से भारत के उज्ज्वल भविष्य के प्रति सृजनात्मकता और दृष्टिकोण को प्रदर्शित किया गया।
इस प्रतियोगिता के वैलेडिक्टरी फ़ंक्शन का आयोजन 27 अक्टूबर 2025 को सालार जंग म्यूज़ियम के ऑडिटोरियम में हुआ। हमें यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि डी. नित्या श्री, ब्रह्म प्रकाश डी.ए.वी. स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹10,000 का नकद पुरस्कार जीता तथा विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
यह भी पढ़ें-
तेलंगाना राज्य के 700 से अधिक प्रतिभागियों में डी. नित्या श्री की असाधारण सृजनात्मकता, कल्पनाशीलता और कलात्मक दृष्टि विशेष रूप से सराही गई। इस उपलब्धि में विद्यालय के कला शिक्षकों का मार्गदर्शन एवं परिश्रम सराहनीय रहा।
विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती के. मधुबाला, सहायक क्षेत्रीय अधिकारिणी श्रीमती के. आनंदवल्ली, प्रधानाचार्य श्री वी.एस. प्रशांत, एल.एम.सी. (बी.डी.एल. एवं मिधानि) के सदस्यगण, शिक्षक एवं अभिभावकों ने डी. नित्या श्री को इस उल्लेखनीय सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
यह आयोजन “विकसित भारत / मेरा भारत 2047” की थीम के अंतर्गत देश के नवोन्मेषी प्रतिभा-संपन्न कलाकारों को एक मंच प्रदान करने और उनकी कलात्मक अभिव्यक्ति को सम्मानित करने का एक सराहनीय प्रयास रहा है।
