हैदराबाद : डेटिंग वेबसाइट एशले मैडिसन ने अवैध संबंधों के मामले सूची जारी की है। सूची में खुलासा किया है कि देश के कौन-कौन से शहर अवैध संबंध मामलों में आगे हैं। यह डेटा उन लोगों का है जो शादीशुदा होने के बाद भी बाहर अवैध संबंधों में हैं। कुल बीस शहरों की यह सूची काफी चौंकाने वाली है। इस सूची में मुंबई, गोवा और दिल्ली जैसे शहर भी पीछे छूट गए हैं। सूची में पहले नंबर पर तामिलनाडु का एक छोटा सा शहर कांचीपुरम है। वहीं, इस सूची में उत्तर प्रदेश के भी दो शहर शामिल हैं।
एशले मैडिसन ने यह सूची जून 2025 में जारी की है। सूची के अनुसार, साल 2024 में सातवें नंबर पर रहा तमिलनाडु का कांचीपुरम शहर इस साल अवैध संबंध के मामले में नंबर एक पर पहुंच गया है। हालांकि, वेबसाइट ने पहले नंबर को लेकर कोई खास खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन यह सीधे तौर पर एक संकेत है कि छोटे शहरों में भी डेटिंग ऐप का क्रेज बढ़ रहा है।
वेबससाइट ने यह भी बताया कि बीस शहरों की सूची में सेंट्रल दिल्ली इलाका दूसरे नंबर पर है। वहीं, एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश के दो शहर भी अवैध संबंध की सूची में शामिल हैं। इन शहरों के नाम हैं- गाजियाबाद और नोएडा। इनके अलावा टॉप बीस शहरों की सूची में साउथ वेस्ट दिल्ली, ईस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम का नाम भी शामिल है। सूची में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद 18 वें नंबर पर है।
यह भी पढ़ें-
मायानगरी मुंबई टॉप बीस शहरों में नहीं है। हालांकि, चंड़ीगढ़, जयपुर, रायगढ़ और कामरूप जैसे शहरों ने लिस्ट में जगह बनाई है। वेबसाइट ने अपने डेटा में कहा है कि शहरों की यह रैंकिंग केवल नए साइन अप के आधार पर नहीं रखी गई है, बल्कि उनके ऐप पर लोगों की एक्टिविटी और एंगेजमेंट को भी लिस्ट बनाते समय शामिल किया गया है। यह दिखाता है कि शादी के बाहर रिलेशनशिप में लोग कैसे आगे बढ़ रहे हैं।
गौरतलब है कि ऑनलाइन डेटिंग और सोशल नेटवर्किंग से जुड़ी एशले मैडिसन एक कनाडाई-फ्रांसीसी एजेंसी है। इसे उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो शादीशुदा होते हुए भी, अपने लिए एक नए पार्टनर की तलाश में हैं। यहां 2002 में आई ये सर्विस अपने एक मोटो- ‘जिंदगी छोटी है, प्रेम संबंध बनाइए’ के लिए जाना जाती है। भारत के शहरों में भी इसके इस्तेमाल करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। (एजेंसियां)
