दादाजी योगा ग्रुप ने धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, जानें शतकवीर योगाचार्य रतनलाल जाजू का दिया संदेश

हैदराबाद : ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अवसर पर ‘दादाजी योगा ग्रुप’ की ओर से योग दिवस बहुत ही धूमधाम से (कुत्बीगुड़ा स्थित किसना ग्रैंडुअर के हॉल में) मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ योगाचार्य 104 वर्षीय रतनलाल जाजू के निर्देशन में योग क्रियाएं किये गये।

‘दादाजी योगा ग्रुप’ प्रमुख रतनलाल जाजू के साथ योग शिक्षक रमाकांत अग्रवाल, वेंकट रेड्डी और सीए श्याम मोदानी के संचालन में योग के महत्व को समझाया गया और उपस्थितों को योग के लाभ के बारे में प्रेरित किया। इस दौरान साधकों ने भी योग के बारे में अपनी-अपनी शंकाओं का समाधान पाया। शतक पार वरिष्ठ योगाचार्य रतनलाल जाजू ने सभी योग साधकों को आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले साधकों में- भराडी काले, चित्रा, संध्या, प्रतिभा मालपानी, कोमली रेड्डी, कलावती चारमाला, भारती, स्नेहा, निधि, किरण, लक्ष्मी, सरला सोनी, प्रेमलता मोदानी, कल्पना सोनी, प्रदीप जाजू, किरण अग्रवाल, के के सोनी, अनुराधा, कीर्ति, सरोज दीक्षित, लीला मोदानी, प्रेमलता सोनी, सम्पदा गजरे, राहुल अग्रवाल, अरुणा जाजू, अनुराधा, विष्णुवर्धन रेड्डी, उमा राठी और अन्य थे।

यह भी पढ़ें-

कार्यक्रम के अंत में सभी ने जलपान के साथ एक-दूसरे ने योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी गई। आपको बता दें कि ‘दादाजी योगा ग्रुप’ की ओर से योग कक्षाएं प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से नि:शुल्क दिये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X