हैदराबाद : माओवादी प्रवक्ता अभय ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का 17वां स्थापना दिवस क्रांतिकारी वातावरण में भव्य रूप से मनाने का आह्वान किया है। इस दौरान उन्होंने जेलों में बंद राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की मांग की है।
प्रवक्ता ने केंद्रीय कमेटी की ओर से पार्टी के नेता, देश की विभिन्न जेलों में बंद साथी और देश-विदेशों में क्रांतिकारी आंदोलन की सुरक्षा और विकास के लिए दिन-रात कार्य करने वाले नेताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी।
इस दौरान अभय ने कुछ महत्वपूर्ण टिप्पणी भी की है। उन्होंने कहा कि साम्राज्यवाद और मोदी जैसे दलाल मिलकर कोरोना जैसी महामारी का सृजन करके राजनीति कर रहे हैं। कोरोना टीका व्यापार को देश की जनता कदम-कदम पर विरोध कर रही है। अभय ने आह्वान किया कि इन मुद्दों का उपयोग करते हुए नये उत्साह के साथ भारत में क्रांतिकारी आंदोलन को साथी आगे लेकर जाये।
दूसरी ओर तेलंगाना के भद्रादी कोत्तागुडेम जिले में माओवादियों द्वारा बिछाये गये बारुदी सुरंग विस्फोट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, भद्रादी कोत्तागुडेम जिले के पुजारीगुडेम गांव निवासी आलम ब्रह्मा नायडू सोमवार को खेत में काम करने के लिएघर से रवाना हुआ।
इस दौरान आम के बगीचे में माओवादी की ओर से लगाये पोस्टर दिखाई दिये। वह पोस्टर देखने/पढ़ने के लिए उसके पास गया। इस दौरान पास में कदम रखते विस्फोट हो गया। इस हादसे में वह उछलकर सड़क पर आकर गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत चर्ला के निजी अस्पताल में भर्ती किया। इस घटना के चलते एजेंसी एरिया में लोग भयभीत है। तनाव की स्थिति बनी हुई है।