हैदराबाद : भीमा-कोरेगांव (Bhima-Koregaon) मामले में आरोप का सामना कर रहे क्रांतिकारी लेखक संघ के महासचिव और विरसं के नेता वरवर राव (Varavara Rao) की जमानत को बांबे हाईकोर्ट ने एक बार फिर बढ़ा दी है। वरवर राव ने उनकी जमानत को और बढ़ाने का आग्रह करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
वरवर राव की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद खंडपीठ ने 24 सितंबर तक उनकी जमानत को बढ़ा दी है। साथ ही हैदराबाद जाने की अनुमति देने के लिए दायर याचिका को भी कोर्ट ने 24 सितंबर तक स्थगित कर दी है। तब तक मुंबई में रहने का कोर्ट ने वरवर राव को आदेश दिया है।
गौरतलब है कि माओवादियों से संबंध होने के आरोप के चलते पुलिस ने वरवर राव को नवंबर 2018 में गिरफ्तार किया था। उसी साल जून में सोमसेन सहित पांच अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।