हैदराबाद: गोशामहल के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार ने हार के डर के कारण ही हुजूराबाद उपचुनाव को स्थगित किया है। उपचुनाव को लेकर मुख्य सचिव के हाथों गलत रिपोर्ट ईसी को भेजा गया है। मुख्यमंत्री केसीआर हुजूराबाद के सर्वे को देखकर डर रहे हैं।
राजा सिंह ने सोमवार को बीजेपी कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया। सरकार को केसीआर चला रहे हैं या माफिया चला रहा है। कहा जा रहा है कि लिकर माफिया के जरिए 25 करोड़ की आय हुई है। तेलंगाना में लोगों का खून पीने का काम किया जा रहा है। विधानसभा को साक्षी मानकर सीएम केसीआर झूठ बोल रहे हैं। बंगारू तेलंगाना के बदले नशीला तेलंगाना बनाया जा रहा है।
विधायक ने धूलपेट के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये जारी करने की सरकार से मांग की। साथ ही ड्रग्स माफिया के पीछ कितने लोग हैं, इसका खुलासा किया जाये। तेलंगाना में किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं, मगर सरकार को यह आत्महत्याएं दिखाई नहीं दे रहे हैं। केसीआर जब केंद्र में मंत्री थे, तब बैंकों को बेच दिया गया था। व्हाट्सअप को हैक करने के लिए नया साफ्टवेयर खरीदा जा रहा है।
विधायक ने विश्वास जताया कि यदि अब भी तेलंगाना में चुनाव होते हैं तो बीजेपी का ध्वज लहरेगा। भविष्यवाणी की कि तेलंगाना में कांग्रेस का नामोनिशान मिट जाएगा। पार्टी बदलने की आदत बंडी संजय को नहीं है। राजा सिंह ने रेवंत रेड्डी की ओर इशारा करते हुए कहा कि केवल मीडिया में बने रहने के लिए कुछ नेता चीफ कामेंट्स कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बंडी संजय की प्रजा संग्राम यात्रा 100 किलोमीटर पूरी हो चुकी है। पदयात्रा जहां भी रही है वहां लोग बीजेपी नेताओं की आरती उतार रहे हैं। इस पदयात्रा से तेलंगाना में बीजेपी के हाथों में सरकार आ जाएगी। बंडी संजय के खिलाफ जो भी आते है, उसका ही नुकसान होगा।