हैदराबाद : ब्रह्म प्रकाश डी ए वी स्कूल के छात्रों ने अखिल भारतीय राष्ट्रभाषा विकास समिति द्वारा आयोजित हिंदी ओलंपियाड (2024-25) में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए शानदार स्थान प्राप्त किए। हमारे विद्यालय के 72 छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिन्हें आज विद्यालय परिसर में प्रशस्ति-पत्र विद्यालय के प्रधानाचार्य वी एस प्रशांत द्वारा प्रदान किया गया। विद्यालय की दो छात्राओं- आयुषी (कक्षा-चौथी) तथा श्वेता (कक्षा-दसवीं) को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रभाषा सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह प्रतियोगिता हिंदी भाषा के ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित की जाती है। हिंदी ओलंपियाड एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य छात्रों में हिंदी भाषा के प्रति रुचि और ज्ञान को बढ़ावा देना है। विद्यालय के हिंदी विभाग के शिक्षकों ने छात्रों को हिंदी ओलंपियाड के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।
ब्रह्म प्रकाश डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य वी एस प्रशांतने कहा, “हमें अपने छात्रों पर गर्व है, जिन्होंने हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हमें उम्मीद है कि वे आगे भी इसी तरह की मेहनत और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।”
यह भी पढ़ें-
सहायक क्षेत्रीय अधिकारिणी श्रीमती के. आनंदवल्ली ने हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दीं। उन्होंने आगे भी इसी तरह के मेहनत और प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया।
फाइनेंस डॉयरेक्टर (मिधानि) और स्कूल-चेयरमैन सी. ए. एन. गौरी शंकर राव ने हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का अभिनंदन किया तथा उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएँ दीं।
एल एम सी (बी डी एल तथा मिधानि) के सदस्यों ने भी छात्रों को भविष्य में भी ऐसी ही उपलब्धियाँ हासिल करने की शुभकामनाएँ दीं। इस दौरान विद्यालय ने इस तरह के आयोजनों के माध्यम से हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है।