हैदराबाद : क्यू न्यूज यूट्यूब चैनल के प्रमुख्य तीनमान मल्लन्ना का आमरण अनशन समाप्त हुआ है। रविवार शाम को नींबू रस पीकर तीनमार मल्लन्ना ने अनशन समाप्त किया है।
पुलिस अधिकारियों ने मल्लन्ना की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए क्यू न्यूज (7200) के कन्वीनर दासरी भूमय्या और परिवार के सदस्यों को तिरुमलगिरी थाना बुलाया। मल्लन्ना के साथ आधा घंटा के चर्चा के बाद दासरी भूमय्या ने मल्लन्ना को नींबू रस देकर अनशन समाप्त करवाया।
इस दौरान मल्लन्ना के परिवार के सदस्य और समर्थक मौजूद थे। चंचलगुड़ा जेल में शुरू किया गया मल्लन्ना का अनशन छठवें दिन यानी रविवार शाम को समाप्त हुआ। तीनमार मल्लन्ना की पुलिस हिरास का आज तीसरा दिन है। कोर्ट ने मल्लन्ना को चार दिन के लिए पुलिस हिरासत दी थी।
आपके बता दें कि ज्योतिषी लक्ष्मीकांत शर्मा ने तीनमार मल्लन्ना के खिलाफ प्रताड़ित किये जाने का मामला दर्ज किया था। इसी शिकायत के चलते पुलिस ने तीनमार मल्लन्ना को 27 अगस्त (शु्क्रवार) को आधी रात को गिरफ्तार किया। शनिवार को कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में चंचलगुड़ा जेल भेज दिया है।