हैदराबाद : ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम की विनायक नगर की कार्पोरेटर राज लक्ष्मी ने रविवार को बंडाचेरुवु, बतुकम्मा घाट, आनंदबाग, मल्काजगिरी के छठ पूजा कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्पोरेटर ने कहा कि भगवान भास्कर की अलौकिक एवं अहैतुकि कृपा से विगत कई वर्षों से छठ व्रतियों के लिए व्रत एवं सूर्य उपासना के लिए उत्तम स्थान एवं उत्तम व्यवस्था में संलग्न तेलंगाना बिहार सहयोग समिति ने किया है। इसी क्रम में इस वर्ष भी आनंद बाग लालवानीनगर बतकम्मा घाट पर छठ पूजा के लिए उत्तम प्रकार की व्यवस्था की है।
राज लक्ष्मी ने आगे कहा कि बिहार सहयोग समिति छठ पूजा की व्यवस्था के लिए काफी दिन पहले से सक्रिय हैं। जीएचएमसी मल्काजगीरी द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है। इस अवसर पर बिहार सहयोग समिति के अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने कहा कि व्रत लौकिक एवं लोकाचार की भाषा में नहाय खाय 5 नवंबर से प्रारंभ होगा। इसके बाद 6 और 7 नवंबर अस्ताचल गामी भगवान भास्कर के अर्ध्य एवं पूजा तथा 8 नवंबर को अपनी पूर्ण रश्मि और आभा के साथ उदित होते हुए सूर्य देव के अर्ध्य और पूजा के साथ संपन्न होगा।
यह भी पढ़ें-