तेलंगाना हिंदी जर्नलिस्ट असोसिएशन ने इन हिंदी सेवियों को इन स्वर्गीय पत्रकारों के नाम पर किये पुरस्कार प्रदान

हैदराबाद : तेलंगाना हिंदी जर्नलिस्ट असोसिएशन, गुजराती सोशल वेल्फेयर सोसाइटी एवं अग्रवाल सहायता ट्रस्ट आत्म गौरव भवन के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ हिंदी लेखक, पत्रकार, लेखक, कवि एवं हिंदी सेवियों का सम्मान समारोह 14 सितंबर को बशीरबाग प्रेस क्लब में भव्य रूप से आयोजित किया गया।

इस समारोह में तेलंगाना प्रेस अकादमी के चेयरमैन के श्रीनिवास रेड्डी, पूर्व केंद्रीय मंत्री वेणुगोपाल चारी और अग्रवाल सहायता ट्रस्ट आत्म गौरव भवन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। इनके अलावा गुजराती सोशल वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जिग्नेश जोशी, प्रमुख उद्योगपति प्रदीप सुराणा, एपी महेश कॉर्पोटिव बैंक के वाइस चयरमैन लक्ष्मीनारायण राठी, टीयूडब्लूजे के अध्यक्ष विराहत अली और अतिथिगण के रूप में हिस्सा लिया।

Also Read-

इस दौरान स्वर्गीय विनयवीर पुरस्कार दक्षिण समाचार के संपादक नीरज कुमार, स्वर्गीय सदाशिव शर्मा पुरस्कार मिलिंद प्रकाशन के संचालक श्रुतिकांत भारती और स्वर्गीय विद्यारण्य हरिबेलके पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार राका सुधाकर को प्रदान किया गया। इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में हिंदी की सेवा करने वाले- डॉ सुरभि दत्त, ज्योति नारायण, शिक्षक और छात्रों को भी सम्मानि किया गया। साथ ही पण्डित गंगाराम स्मारक मंच के चेयरमैन भक्तराम और सदस्य प्रेमचंद मुणोत ने श्रतिकांत भारती का विशेष रूप से सम्मान किया।

अवसर पर एमएनएस कुमार ने हिंदी पत्रकारों की समस्याओं के बारे में एक ज्ञापन प्रेस अकादमी के चेयरमैन के श्रीनिवास रेड्डी को सौंपा। चेयरमैन ने इस अवसर पर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। हिंदी कवि एवं समाजसेवी वेणुगोपाल भट्टड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया। पत्रकार और साहित्यकार शुभ्रता निगम कार्यक्रम की संयोजिका रही है। यह समारोह में तेलंगाना हिंदी जर्नलिस्ट असोसिएशन के अध्यक्ष एमएनएस कुमार, महासचिव एमए सरवर के देखरेख में हुआ। इस कार्यक्रम में नगर के अनेक पत्रकार, लेखक, कवि और साहित्यकारों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X