हैदराबाद : मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने ‘दलित बंधु’ योजना पर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र में पायलट प्राजेक्ट के तह दलित बंधु को लागू किया गया है। अब तेलंगाना के पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और उत्तर क्षेत्र के दलित विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र के चार मंडलों में दलित बंधु को लागू करने का फैसला लिया है।
इसी क्रम में खम्मम जिले के मधिरा (Madhira) निर्वाचन क्षेत्र के चिंतकानी मंडल, सूर्यापेट जिले के तुंगातुर्ती (Thungathurthi) निर्वाचन क्षेत्र के तिरुमलगिरी मंडल, नागरकर्नूल जिले के अच्चमपेट (achchampet) निर्वाचन क्षेत्र के चोरकोंडा मंडल और कामारेड्डी (Kamareddy) निर्वाचन क्षेत्र के जुक्कल निर्वाचन क्षेत्र निजामसागर मंडल में दलित बंधु को लागू करने का मुख्यमंत्री ने चयन किया है। इन चार मंडलों में शीघ्र ही दलित बंधु लोगू किया जाएगा।
बताया गया है कि दिल्ली दौरे से लौटकर आने के बाद मुख्यमंत्री केसीआर इन चार निर्वाचन क्षेत्र के मंत्री, विधायक और जिलाधीशों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। उसी समय दलित बंधु की अमलावरी पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
आपको बता दें कि दलित बंधु योजना के तहत हर दलित परिवार को दस लाख रुपये दिया जा रहा है। अब तक इस योजना के लिए दो हजार करोड़ रुपये जारी किये गये हैं। इसी के चलते बीसी, गिरीजन और अल्पसंख्यक भी दलित बंधु को लागू करने की मांग कर रहे हैं।