स्कार्पियो ने टिप्पर को मारी टक्कर, हादसे में एमपीटीसी दंपत्ति की मौत, एक हफ्ते पहले की थी बेटी की शादी

हैदराबाद : शहर के सीमांत क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हैदराबाद-विजयवाड़ा हाईवे पर मंगलवार रात करीब 10 बजे हादसा हुआ। हादसे में नलगोंडा जिले के तिप्पर्ती मंडल के तानेदारपल्ली निवासी और एमपीटीसी दोंतम कविता और उसके पति वेणुगोपाल रेड्डी की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, कविता और वेणुगोपाल रेड्डी मंगलवार रात 8 बजे के आसपास नलगोंडा से स्कार्पियो वाहन में हैदराबाद के लिए रवाना हुए। ये दोनों विजयवाड़ा-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के पेद्दाअंबरपेट ओआरआर के पास यूटर्न लेते समय कार के सामने जा रही टिप्पर चालक के अचानक ब्रेक लगा दिया। इसके चलते स्कार्पियो को चालक कंट्रोल नहीं कर सका और टिप्पर के पीछे के हिस्से को टक्कर मार दी।

दुर्घटना को देखने वाले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये। गंभीर रूप से घायल वेणुगोपाल रेड्डी और कविता को वाहन में से बाहर निकाला और अस्पताल ले जाने की कोशिश में लगे। मगर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेज दिया है।

एमपीटीसी दंपति की बेटी की शादी पिछले हफ्ते नलगोंडा में धूमधाम से हुई थी। खुशी भरे परिवार में दंपत्ति की मौत हो गई। इसके चलते दोनों परिवार को मातम छा गया है। स्थानीय विधायक कंचर्ला भूपाल रेड्डी ने एमपीटीसी दंपत्ति की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X