हैदराबाद : तेलंगाना सरकार द्वारा शुरू की गई दलित बंधु योजना को लेकर शुक्रवार को सीएम केसीआर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। करीमनगर जिलाधीश कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में वित्त मंत्री हरीश राव, गंगुला कमलाकर, कोप्पुला ईश्वर, अधिकारी और जिलाधीश आरवी कर्णन ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने दलित बंधु को लागू करने को लेकर अधिकारियों को दिशानिर्देश किया। उन्होंने कहा कि प्राण की बाजी लगाकर तेलंगाना आंदोलन में भाग लिया था। उसी तरह दलित बंधु की सफलता के लिए कार्य करूंगा। उन्होंने कहा, “मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक दलितों के समग्र विकास के लिए संघर्ष करूंगा।”
सीएम केसीआर ने आगे कहा कि दलित की दयनीय हालात के लिए सामाजिक भेदभाव ही जिम्मेदार है। पहले के काल में न जाने किसने इस प्रकार की भेदभाव की दूरियां बनाई है। वह बहुत गलत है। तेलंगाना सरकार दलितों के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने से जन सामान्य से इसके लिए सहयोग करने का आग्रह किया है।