हैदराबाद : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों व संघ शासित प्रदेशों को अब तक कोरोना वैक्सीन की 54.04 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी है। जल्द ही 1,09,83,510 वैक्सीन मुहैया कराये जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे बताया कि राज्यों को उपलब्ध की गई टीकों में से गुरुवार सुबह 8 बजे तक 52 करोड़ 96 हजार 418 खुराक लगाई जा चुकी हैं।
इस तरह राज्यों, संघ शासित प्रदेशों व निजी अस्पतालों के पास कुल 2,55,54,533 कोविड टीकों की खुराक बची हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार देशभर में कोरोना टीकाकरण तेज से करने के प्रति वचनबद्ध है।
आपको बता दें कि तेलंगाना बुधवार से पहला वैक्सीन देना शुरू हो गया है। वैक्सीन के कमी और इंतजामों में कमी के कारण प्रदेश में अब तक दूसरा वैक्सीन ही दिया गया।