हैदराबाद : कुछ युवक चेतावनी के बाद भी वाहन तेज रफ्तार से चला रहे हैं। वाहन को इतनी तेज गति से चला रहे है। मगर उस पर काबू नहीं पा रहे हैं। इस तरह अपना कीमती जान गवां दे रहे हैं। गुरुवार को इसी तरह तेज रफ्तार कार सीबीआईटी कॉलेज रोड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार के तेज रफ्तार के कारण ही यह हादसा हुआ है। चालक की ओर से ऑटो को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
गुब्बारे खुलने पर भी दो छात्रों की मौत हो गई। बताया गया है कि छात्र कौशिक सीबीआईटी कॉलेज में परीक्षा देने आया था। उसके साथ कार में दोस्त भी आये थे।
परीक्षा लिखने बाद वापस नर्सिंग की ओर जाते समय यह भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में कौशिक और उनके दोस्त जो डाउन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।