हैदराबाद : आर्य वीर दल का ग्रीष्मकालीन छात्र छात्राओं का शिविर, आर्य समाज, मेडिबोवी, वारसीगुड़ा में समापन दिवस समारोह भव्य रुप से मनाया गया। शिविर में यज्ञ, प्रार्थना, योग, प्राणायाम, आसन, कराटे आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए राजस्थान से प्रशिक्षकों ने दिन रात कड़ी मेहनत की।
स्वामी देवव्रत सरस्वती जी (अध्यक्ष, अखिल भारतीय आर्य वीर दल) ने भूरी भूरी प्रसन्नता जताई कि शिविर का आयोजन बहुत ही बढ़िया रहा। सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। छात्राओं के उत्साह और समर्पण से स्वामीजी बहुत प्रसन्न हुए।

श्री धर्मेन्द्र जिज्ञासु जी, चिन्तक, लेखक, इतिहास संकलक, हरियाणा से हैदराबाद के GSI में ट्रान्सफर होने पर इस शिविर में भाग लिया और शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर, धर्मेन्द्र जी का मंच पर स्वागत सम्मान शाल ओढ़ाकर श्री प्रदीप जाजू जी, डॉ प्रताप रुद्र जी, श्री धर्म पाल जी, श्री वेद सिंधु जी, डॉ धर्म तेजा जी, भक्त राम जी आदि ने किया।
संबंधित खबर :

समापन समारोह ध्वज को सलामी देने के साथ समाप्त हुई और लगभग 400 व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में उत्साह दिखाया और फिर सभी ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया।

