IPL 2023 : कोहली का ‘विजयी छक्का’, याद आया 2011 का विश्व कप फाइनल मैच (वीडियो)

हैदराबाद : दौ अप्रैल को आईपीएल 2023 के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 82 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। आरसीबी को अपने पहले मैच में शानदार जीत मिली। आरसीबी की जीत में कप्तान फाफ डुप्लेसी ने शानदार 73 रन बनाए। कोहली के साथ मिलकर डिप्लेसी ने 148 रन की साझेदारी की।

आपको बता दें कि कोहली ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। विराट ने बिल्कुल उसी अंदाज में छक्का लगाकर मैच को फिनिश किया जैसा धोनी ने 12 साल पहले वर्ल्ड कप 2011 में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में लगाया था। कोहली के इस छक्के को देखकर फैन्स को धोनी के उस ऐतिहासिक छक्के की याद आ गई। कोहली के इस छक्के को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं।

आरसीबी की मुंबई इंडियंस के खिलाफ आठ विकेट से जीत के बाद कोहली ने कहा, “यह अभूतपूर्व जीत है। हमने काफी वर्षों बाद अपने घरेलू मैदान पर खेला है। आज जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया उससे मैं बहुत खुश हूं।”

कोहली ने आगे कहा, “मुंबई ने पांच और चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार खिताब जीता है। इन दोनों के अलावा हमने सबसे अधिक बार प्लेऑफ में जगह बनाई जिससे पता चलता है कि हमारे प्रदर्शन में निरंतरता है।”

विराट कोहली ने कहा, “हमें अपना फोकस बनाए रखना होगा और संतुलित टीम के साथ मैदान में उतरना होगा। हमें इस लय को आगे बरकरार रखना होगा> हमें अपनी रणनीति पर बेहतर तरीके से अमल करना होगा।”

गौरतलब है कि साल 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका के साथ हुआ था। फाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी और 6 विकेट पर 274 रन बनाए थे। इसके बाद भारत ने 4 विकेट खोकर यह ऐतिहासिक मैच जीत लिया था। भारत की ओर से धोनी ने 91 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं गौतम गंभीर ने भी 97 रन बनाए थे। विराट कोहली उस समय नए थे। उन्होंने 35 रन की अहम पारी खेलकर भारत को दूसरी बार विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। (एजेंसियां)

https://twitter.com/JioCinema/status/1642585027451191296?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1642585027451191296%7Ctwgr%5E508f535e5d4b9db66c0c07f457ab56da4ccfa2c7%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Fipl-2023-virat-kohli-reminded-of-wc-2011-by-hitting-a-brilliant-dhoni-shot-during-mumbai-indians-match-finishes-off-in-style-hindi-3915352

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार रात विराट कोहली (49 गेंद में नाबाद 82 रन) और फाफ डुप्लेसिस (43 गेंद में 73 रन) का सुपर-शो देखने को मिला। मुंबई के 171 रन के जवाब में दोनों ओपनर्स के बूते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 22 गेंद पहले आठ विकेट से हराया। मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं बचा, जहां चौके-छक्के नहीं लगे। दोनों धुरंधर बल्लेबाज मैच खत्म करने की जल्दबाजी में लग रहे थे। आरसीबी ने दो विकेट खोकर टारगेट हासिल किया। कप्तान फाफ डुप्लेसिस 15वें ओवर में आउट हुए तो नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले अगले ही ओवर में चलते बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X