India & England Test Series: कोहली के पास है रिकी पोंटिंग का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीज पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरुआत होने में सिर्फ कुछ समय बाकी है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज ग्राउण्ड (Trent Bridge Cricket Ground) में खेला जाएगा। कोहली के पास रिकी पोंटिंग का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।

इतना ही नहीं भारत के कप्तान विराट कोहली के लिए यह मैच भारतीय क्रिकेट टीम के बेहद खास है। क्योंकि विराट बीते कुछ टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। मगर इस सीरीज में विराट का इरादा बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने का होगा। इसके अलावा पहले टेस्ट मैच में अगर विराट कोहली का बल्ला साथ दिया तो वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। 

वैसे तो टेस्ट में विराट कोहली विदेशी धरती पर साल 2019 से रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विराट ने इस दौरान घरेलू सरजमीं पर 9 टेस्ट खेले और उनके बल्ले से 625 रन निकले। इनमें दो शतक भी शामिल हैं। वहीं विदेशी धरती पर विराट ने 7 मैचों में 25.53 के औसत से सिर्फ 332 रन बनाए। वहीं टेस्ट में शतक की बात की जाए तो विराट लंबे समय से सेंचुरी नहीं लगा पाये है।

कप्तान कोहली ने अपना अंतिम टेस्ट शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे/नाइट टेस्ट मैच में लगाया था। अब विराट ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में इस निराशा से उबरना होगा। अगर वह पहले टेस्ट में रन बनाने में सफल रहे तो वह अपने नाम एक और विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे। 
अगर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में शतक लगाते हैं तो वह रिकी पोंटिंग के कप्तान के तौर पर लगाए गए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतकों का विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। कप्तान के तौर पर विराट और पोंटिंग के नाम 41-41 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया पांच टेस्ट मैच खेलेगी। शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण ओपनिंग कौन करेगा उस पर असमंजस अब भी बरकरार है। शुभमन पिंडली की चोट की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गये हैं। इसके अलावा नेट प्रैक्टिस के दौरान मयंक अग्रवाल भी मोहम्मद सिराज की गेंद पर चोटिल हो गये और वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। अब देखना है की भारत की तरफ से पारी की ओपनिंग कौन करेगा। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X