हैदराबाद : केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र पर तेलंगाना के मेदक जिले के माध्यमिक विद्यालय के हिंदी अध्यापकों के हिंदी प्रशिक्षण के लिए 6 से 17 फरवरी तक आयोजित नवीकरण पाठ्यक्रम का समापन समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद् चंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान के अध्यापक डॉ. साईनाथ चपले उपस्थित थे। इस दौरान कार्यालय के सभी सदस्य उपस्थित थे।
पाठ्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे के साथ-साथ डॉ. साईनाथ चपले, श्री चंद्र प्रताप सिंह, डॉ. अनीता गांगुली, डॉ. कामेश्वरी ने अध्यापन कार्य किया। दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, हैदराबाद के पूर्व प्रो. ऋषभदेव शर्मा तथा अंग्रेजी तथा विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद की सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रियदर्शिनी ने विभिन्न विषयों पर विशेष व्याख्यान दिए।
इस दौरान प्रतिभागियों का पर परीक्षण लिया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को समापन समारोह में पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार एच. तुलसी राम, द्वितीय पुरस्कार श्रीमती भी. प्रमिला तथा तृतीय पुरस्कार सैयद सलाउद्दीन को अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया।
प्रतिभागियों ने हस्तलिखित पत्रिका “मंजिरा” की रचना की। इसका लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान अतिथियों ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन किया तथा प्रशिक्षण के दौरान दिए गए ज्ञान का अपने अध्यापन कार्य में उपयोग करने की सलाह दी।
हिंदी अध्यापक एस. गोपाल, मोहम्मद आसिफ, श्रीमती रेखा आदि प्रतिभागियों ने पाठ्यक्रम से संबंधित अपने मंतव्य एवं अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ व्यक्त कीं। श्रीमती के. प्रसन्न लक्ष्मी ने प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी अध्यापक मोहम्मद हबीब ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार श्री बी. श्रीनिवास ने प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह संपन्न हुआ।