हैदराबाद : ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद का वार्षिकोत्सव गुरुवार को रामकोट स्थित सरोजिनी देवी हॉल में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जायेगा। ब्रह्मर्षि के परंपरानुसार सुबह10.30 बजे जगतगीर गुट्टा स्थित परशुराम मंदिर में झंडोत्तोलन भी किया जाएगा।
समाज के अध्यक्ष सुजीत ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आयोजन की तैयारियों से संबंधित समीक्षा एवं चर्चा हेतु कार्यकारिणी ने मंग़लवार को एक विशेष बैठक ऑनलाइन की।इस बैठक में अध्यक्ष के अतिरिक्त कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सीए, पूर्व अध्यक्ष गोविंद राय, श्री मानवेंद्र मिश्रा, श्री सुनील सिंह, श्री मोहन सिंह , श्री मनोज शाही, श्री तिरुपति राय, श्री अमर सिंह, श्री प्रेमशंकर सिंह, पूर्व महिला अध्यक्ष डॉ आशा मिश्रा और श्रीमती अनीता राय ने भाग लिया।
लिस्ट के अनुसार वार्षिकोत्सव की तैयारी पर समीक्षा की गई। अवसर पर सम्मानित किए जानेवाले मेधावी छात्र, प्रतिभाशाली बच्चे, समाज के विशेष व्यक्तित्व, वरिष्ठ एवं बुजुर्ग सदस्य आदि के नाम श्री गोविंद जी राय, श्री मनोज शाही, श्री अमर सिंह और श्री प्रेमशंकर सिंह के सुझावानुसार लिखे गये। आर्थिक अनुदान हेतु बच्चों एवं उनके माता पिता का नामांकन भी किया गया।
श्री मानवेंद्र मिश्र ने समारोह स्थल की जानकारी दी और कहा कि कार पार्किंग के लिए का महाराष्ट्रा मंडल बुक किया जा चुका है। श्री तिरुपति राय और श्री मोहन सिंह ने कहा कि सभी सदस्यों को दूरभाष द्वारा कार्यक्रम की सूचना दी जा चुकी है और सदस्यों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रियाएँ आई हैं। श्री सुजीत ठाकुर ने कहा कि शहर के विभिन्न भागों में जितना संभव हो सका सदस्यों के घर जाकर व्यक्तिगत तौर पर उन्हें आमंत्रित किया जा चुका है।
श्रीमती अनीता राय और डॉ आशा मिश्रा ने रंगारंग कार्यक्रम का ब्योरा दिया और तैयारी पूर्ण होने का आश्वासन दिया। शाल माला और सम्मान की चीजों के साथ प्रतिभागियों को पारितोषिक की व्यवस्था की ज़िम्मेदारी श्री सुनील सिंह और श्री अमर सिंह ने ली। समारोह स्थल पर विभिन्न कार्य जैसे मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत, नये सदस्यों का नामांकन, ख़ान पान की व्यवस्था आदि की सूची बनाकर अलग अलग सदस्यों को इसकी ज़िम्मेदारी सौंपी गई ताकि समारोह सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
बैठक में समाज के सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे कृपया प्रातः झंडोत्तोलन और अपरान्ह वार्षिक समारोह दोनों में अपने समस्त परिवार एवं ब्रह्मर्षि मित्रों के साथ पधारकर कार्यक्रम का आनंद लें और इसे सफल बनाएँ। आयोजन की सफलता की आशा के साथ बैठक संपन्न हुआ।