हैदराबाद: यूपी-बिहार के लोगों ने दिखाई एकजुटता, फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में उमड़ी लाखों की भीड़

हैदराबाद: समाजवादी पार्टी के नेता मनोज सिंह डब्लू इन दिनों यूपी के बाद हैदराबाद में भी राजनीतिक डंका बजाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने डाला छठ पर्व पर हैदराबाद के पटानचेरु इलाके में बड़े आयोजन का मंच तैयार किया। उसकी आगवानी की और उसे यूपी-बिहार के लोगों का संगम एवं समागत स्थल का स्वरूप दे डाला। स्थानीय विधायक महिपाल रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी सीने स्टार खेसारीलाल यादव ने अपने सुरीली आवाज से रंग भरा और अपनी माटी से हजारों मील दूर रोजी-रोजगार के लिए प्रवास किए यूपी-बिहार के लोगों को झूमने, नाचने व उल्लासित होने का मौका दिया।

इसी बीच मनोज सिंह डब्लू माइक संभाला और मंच पर आकर यूपी-बिहार की एकता का बिगुल फूंक डाला। उन्होंने हैदराबाद में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में यूपी-बिहार की एकता को बनाए रखने और उसका ऐहसास कराने का आह्वान किया। साथ ही भोजपुरी फिल्म स्टार व गायक खेसारी लाल यादव के संभावित राजनीति कैरियर की आधारशीला भी उसी मंच पर रखते हुए उन्हें दिल्ली भेजने की बात तक कह डाली, जिससे वहां मौजूद जनता की जय-जयकार से पूरा का पूरा ग्राउंड गूंज हो उठा।

दरअसल हैदराबाद सपा नेता मनोज सिंह डब्लू का दूसरा घर कहा जाता है। यदि वह चंदौली नहीं होते हैं तो हैदराबाद में अपनों के बीच अपना समय व स्नेह बांट रहे होते हैं। मनोज सिंह डब्लू ने हैदराबाद और आसपास के इलाकों में रोजगार के लिए बसे बिहार व यूपी के उन लोगों के लिए बड़ा आयोजन रखा, जो इस बार लाख जद्दोजहद के बाद भी अपने घर नहीं लौट पाए। अपने घर-परिवार से दूर बसे यूपी-बिहार के लोगों के मनोरंजन, उत्साह व उमंग के लिए मनोज सिंह डब्लू ने भोजपुरी फिल्म स्टार का कार्यक्रम हैदराबाद में रखा।

सोमवार की रात कार्यक्रम के आगाज के पहले ही पूरा का पूरा कार्यक्रम स्थल यूपी-बिहार के लोगों की खचाखच भीड़ से भर उठा। खेसारी मंच पर चढ़े तो भीड़ में उत्साह की लहर हिलौरे मारता दिखा। खेसारी लाल व उनकी टीम ने पूरी रात यूपी-बिहार के लोगों का मनोरंजन किया और उनकी वाहवाही व स्नेह को अर्जित किया।

बीच में कार्यक्रम के सूत्रधार रहे मनोज सिंह डब्लू ने वहां मौजूद भीड़ को अपने अपनेत्व से एकसूत्र में बांधा और अपनी बातचीत व बयानबाजी से सांस्कृतिक कार्यक्रम में चुनावी रंग को चटख करते नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने हैदराबाद के चुनाव में अपनी दखल का भी ऐहसास कराया। बोले, यूपी-बिहार के लोग मिल जाए तो कोई भी सरकार हिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X