हैदराबाद : ग्रेटर हैदराबाद के कई इलाकों में 2 नवंबर को पानी की आपूर्ति बंद रहेगी। कुछ अन्य क्षेत्रों में कम दबाव की आपूर्ति की जाएगी। हैदराबाद शहर को ताजा पानी की आपूर्ति करने वाले सिंगुरु फेज-3 के संबंध को इक्रिसैट में 1200 एमएम डया पीसीसी ग्रेविटी मेन पाइपलाइन में रिसाव है।
अधिकारियों ने बताया कि इसके चलते 2 नवंबर सुबह 6 बजे से अगले दिन यानी 3 तारीख सुबह 6 बजे तक मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके चलते सिंगुरु फेज-3 के तहत आने वाले जलाशयों में 24 घंटे पानी की आपूर्ति ठप रहेगी।
मुख्य रूप से जल बोर्ड परिधि के 9, 15, 24 संभागों में BHEL, एमआईजी, एलआईजी, चंदानगर, पापीरेड्डी कॉलोनी, राजीव गृहकल्पा, नल्लगंडला, हुडा कॉलोनी, गोपनपल्ली, लिंगमपल्ली, गुलमोहर पार्क, नेहरूनगर, गोपीनगर, दुबे कॉलोनी में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। इसके अलावा गोपाल नगर, मयूरी नगर, माधापुर, एसएमआर, गोकुल प्लाट्स, मलेशिया टाउनशिप और बोराबंडा जलाशय क्षेत्रों में कम दबाव वाले पानी की आपूर्ति की जाएगी।