हैदराबाद: केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र के बहुउद्देशीय हॉल में ‘अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे ने अध्यक्षीय वक्तव्य दिया। इस अवसर उन्होंने बताया कि 17 नवंबर, 1999 को यूनेस्कों ने 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने की स्वीकृति दी थी। इसके चलते सन् 2000 से पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में 21 फरवरी को मनाए जाने लगा है।
निदेशक ने आगे बताया कि उस समय बंगलादेश में भाषा आंदोलन दिवस चलाया गया जिसमें बहुत से लोगों को अपनी जान गँवानी पड़ी। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी मातृभाषा में विचार रखते हुए लोकगीत सुनाए। इस कार्यक्रम का संचालन अतिथि अध्यापक पंकज सिंह यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन केंद्र की वरिष्ठ आशुलिपिक डॉ. एस. राधा ने दिया। उपस्थित सदस्य के रूप में डॉ. संदीप कुमार, शेख मस्तान वली, सजग तिवारी तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।