आज का सुविचार:- जो व्यक्ति अपनी मौत को हमेशा याद रखता है, वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है। – डॉ बी आर अंबेडकर
हैदराबाद : मुनुगोड़ा उपचुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई है। इस उपचुनाव के लिए कुल 130 उम्मीदवारों ने नामांकन के 190 सेट दाखिल किये थे। इनमें से 47 नामांकन खारिज कर दिए गए। शेष 83 उम्मीदवारों में से 36 ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। चुनाव अधिकारियों ने घोषणा की है कि उपचुनाव में 47 उम्मीदवार रह गये हैं।
चर्चा है कि मंत्री एर्राबेल्ली दयाकर राव की पहल से मुनुगोडु उपचुनाव में नामांकान दाखिल करने वाले 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। दस लोगों ने कल और तीन ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया। साथ ही इन 13 उम्मीदवारों ने टीआरएस उम्मीदवार कूसुकुंट्ला प्रभाकर रेड्डी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
मुनुगोडु उपचुनाव में कूसुकुंट्ला प्रभाकर रेड्डी ने टीआरएस की ओर से, कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी ने भाजपा की ओर और पालवाई श्रंवती रेड्डी ने कांग्रेस की से नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़िए:
विश्लेषकों का मानना है कि इन दलों के बीच ही कड़ा मुकाबला है। इस समय सभी दल जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। चुनाव प्रचार को देखकर लगता है कि यह उपचुनाव नहीं है बल्कि आम चुनाव है।
आपको बता दें 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती 6 नवंबर को होगी और 8 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।