हैदराबाद: टी-20 सीरीज: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। मेजबान भारत मोहाली में हुआ पहला मैच हार था। भारत ने टॉस जीता।
टॉस गंवाकर भले ही ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही है। लेकिन बाद में मैथ्यू वेड और आरोन फिंच की ताबड़तोड़ पारी के बूते स्कोर 90 रन तक पहुंच गया। मैदान गीला होने की वजह से 8 ओवर के हो गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर यह स्कोर बनाया। भारत की ओर से अक्षर पटेल एकबार फिर सबसे सफल बॉलर रहे। उन्होंने 2 ओवर में महज 13 रन खर्च करते हुए दो अहम विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले बैटिंग करना भारी पड़ सकता है। बारिस की वजह से मैच 8-8 ओवर का होगा। दोनों ही टीम में कई बदलाव हैं। भारतीय टीम में दो बदलाव हैं। उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर ऋषभ पंत की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है। अगला मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।