हैदराबाद: डॉ बीआर अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत चेंचु रामय्या का मंगलवार शाम को कांटिनेंटल अस्पताल में निधन हो गया। रामय्या कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। रामय्या एक अच्छे गायक, कलाकार और तेलुगु फिल्मों के लिए डबिंग आर्टिस्ट के रूप में भी अपना योगदान दिया।
रामय्या के निधन की खबर सुनते ही सह कर्मियों ने गहरा शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालों में यूनिवर्सिटी के अध्यापकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेश गौड़, महासचिव एमवीएस शर्मा, पूर्व अध्यक्ष के प्रेम कुमार, संपत कुमार, महासचिव कुमार और अन्य कर्मचारी तथा फिल्मी उद्योग जगत की अनेक हस्तियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
चेंचु रामय्या को पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। रामय्या के बेटे निखिल ने एक संदेश में बताया कि बुधवार को Madhuranagar, D-90 से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।