हैदराबाद: तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक भयानक हादसा हुआ है। पेद्दापल्ली मंडल के चीकुराई और कोत्तापल्ली गांवों के बीच हुए रेल हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। नई दिल्ली से बेंगलुरु जा रही राजधानी एक्सप्रेस ने तीन रेल कर्मचारियों को टक्कर मार दी। इसके चलते स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
मृतकों में एक स्थायी रेलवे कर्मचारी है। दो अन्य मृतकों की पहचान ठेका कर्मी के रूप में की गई है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पेद्दापल्ली जिला स्टेशन कोत्तपल्ली के उपनगर में ट्रेन दुर्घटना हुई। मंगलवार को रेल पटरी की मरम्मत के दौरान रेलगाड़ी की टक्कर में एक रेल कर्मचारी और दो दिहाड़ी मजदूरों की मौत हो गयी।
रेल पटरियों की ग्रीसिंग के दौरान बगल की पटरी से मालगाड़ी जा रही थी। मगर काम करते समय आ रही आवाज के कारण ये कर्मचारी ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाये और ना ही देख पाये। राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन शवों के टुकड़े-टुकड़े हो गये। मृतकों में एक रेलवे कर्मचारी की पहचान दुर्गाय्या के रूप में हुई है। दो अन्य दिहाड़ी मजदूर हैं। इनकी पहचान पेद्दकल्वला और सुल्तानाबाद निवासी के श्रीनिवास और वेणु के रूप में की गई हैं।