हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) की राजनीति में मुनुगोडु (Munugode) उपचुनाव तहलका मचा रही है। बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और टीआरएस (TRS) ने इस निर्वाचन क्षेत्र पर पूरी तरह से फोकस किया है। बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की नामों की घोषणा कर दी है। लेकिन टीआरएस ने अबतक अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।
इसी पृष्ठभूमि में मुनुगोडु उपचुनाव को लेकर टीआरएस के अध्यक्ष केसीआर (KCR) ने प्रगति भवन में अहम बैठक की है। केसीआर के आह्वान पर मंत्री जगदीश रेड्डी और पूर्व विधायक कुसुकुंट्ला प्रभाकर रेड्डी (Koosukuntla Prabhakar Reddy) तुरंत प्रगति भवन पहुंच गये हैं।
भाजपा की ओर से कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी और कांग्रेस की ओर से पालवाई श्रवंती रेड्डी चुनाव लड़ रहे हैं। इस क्रम में सीएम केसीआर भी जल्द ही आधिकारिक तौर पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा किये जाने की चर्चा जोरों पर हैं।
खबर है कि केसीआर का इरादा पूर्व विधायक कुसुकुंट्ला प्रभाकर रेड्डी को मुनुगोडु निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारने का पक्का मन बनाया है। केसीआर ने प्रभाकर रेड्डी को उम्मीदवार के रूप में पार्टी कैडर को पहले ही संकेत भेज चुके हैं। दूसरी ओर मंगलवार से टीआरएस ने मुनुगोडु निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन क्षेत्र के मंडलों में आत्मीय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है।
खबर है कि सीएम केसीआर ने मंत्री जगदीश रेड्डी को इन आत्मीय सम्मेलन कार्यक्रमों में कुसुकुंट्ला प्रभाकर रेड्डी के नाम को प्रमुखता से लेने का सुझाव दिया है। खबर है कि प्रभाकर रेड्डी का नाम लगभग फाइनल हो गया है। यदि टीआरएस अपने उम्मीदवार का ऐलान करती है तो मुनुगोडु निर्वाचन की राजनीति में धमाका हो जाएगा। साथ ही राजनीति में उथल पुथल तेज हो जाएगी। पहले से ही नेताओं के पार्टियों में शामिल होने और लगातार सभा/बैठकों के चलते मुनुगोडु की राजनीति गर्म है। इस तरह तीन पार्टियों के उम्मीदवार रेड्डी समुदाय के हो जाएंगे। वाईएसआर तेलंगाना पार्टी भी अपने उम्मीदवार को इस उपचुनाव में उतारने पर गंभीर विचार कर रही है।