हैदराबाद: स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम स्मारक मंच का हैदराबाद मुक्ति दिवस कार्यक्रम गुरुवार को तेलंगाना सारस्वत परिषद, आबिड्स सभाग्रह में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि रहे हैं। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। इस कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगारामजी के मुक्ति संग्राम के योगदान के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही पंडित नरेन्द्र के नेतृत्व में आर्य समाज के कई स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान एवं आर्यसमाज के प्रखर नेतृत्व को याद किया।
उन्होंने युवा पीढ़ी को निरंतर प्रेरणा देने हेतु हैदराबाद मुक्ति संग्राम जैसे कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया। राज्यपाल ने बताया कि केंद्र सरकार साल भर हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर तेलंगाना सरकार की ओर से हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने का स्वागत किया और कहा कि देर से ही सरकार की आंख खुली है।
स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम विचार मंच के चेअरमैन भक्तराम ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पंडित गंगाराम जी का जो सपना था परेड ग्राउंड का नाम मुक्ति मैदान रखा जाये। इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया। साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की भव्य प्रतिमा हैदराबाद में स्थापित किया जाये। हैदराबाद मुक्ति संग्राम के सभी बलिदानियों की भी प्रतिमा स्थापित कर इस पावन स्थल का सौदर्यकरण किया जाये। इन सब को एक तीर्थस्थल का स्वरूप दिया जाए।
भक्तराम ने राज्यपाल दत्तात्रेय और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी जी से इस विषय में विशेष रूची लेकर इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार तक ले जाये। उन्होंने अपने पूर्वजों के योगदान को कार्यक्रम द्वारा जनता के सामने प्रस्तुत किया। इसी प्रकार से स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारकों को भी करने की आवश्यकता पर बल दिया। वक्ताओं में प्रो विठ्ठलराव ने हैदराबाद मुक्ति संग्राम में प्रमुख भूमिका निभाने वाले आर्य समाज के सेनानियों को याद किया और उनके सपनों को साकार करने की अपील की।
श्रीमती डॉ अहिल्या मिश्रा का भाषण जोशीला रहा है। उन्होंने अपने भाषण से युवकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। साथ ही स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम के विशेष योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यदि आर्य समाज आंदोलन से ही हैदराबाद को मुक्ति मिली है। उन्होंने सरकारी पाठ्यपुस्तकों में शामिल करने का सुझाव दिया।
श्रीमान हरिकिशन बेदालंकार हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाकर सभी बलिदानियों एवं योगदान देने वाले सेनानियों को स्मरण करना आवश्यक बताया। डॉ धर्म तेजा ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगारामजी की विशिष्ट कार्यशैली के बार में चर्चा की एवं जुल्मी रजाकारो द्वारा हिन्दूओं पर किए गए अत्याचारों का विस्तार से विवरण दिया। उन्होंने कहा कि बिना आर्यसमाज के आंदोलन के सरदार बल्लभ भाई पटेल के लिए भी निजाम को नतमस्तक करना आसान नहीं था। उदगीर महाराष्ट्र के समाजसेवी सुबोध ने स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम के बारे में संवेदनशीलता, मानवीयता, वानप्रस्थ आदि गुणों पर प्रकाश डाला।
इस दौरान विविध क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले मान्यवरों को राज्यपाल के हाथों से सेवारत्न पुरस्कार 2022 सम्मानित किया गया। सेवा रत्न पुरस्कार से सम्मानित करने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता रतनलालजी जाजू, वैदिक उपदेशक श्रीमती वसुधा अरविंद शास्त्री, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप दत्त, तेलंगाना समाचार के सम्पादक के राजन्ना, संस्कृत प्राध्यापिका डॉ.मुक्ता वाणीजी, नुमाईश संस्था के सचिव आदित्य मरगम, वेदोपदेशक पं प्रियदत्त शास्त्री, तेलंगाना सिटीजन काउंसिल के अध्यक्ष राजनारायण मुदीराज, उस्मानिया विश्वविद्यालय के डॉ रवि तेजा, NCC ऑफिसर मेजर डी जयसुधा, NSS ऑफिसर श्रीनिवास रेड्डी, NCC ऑफिसर कैप्टन डॉ टीपी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट भरत थाटी, NSS ऑफिसर श्रीमती एट्टा उदयाश्री, शारीरीक शिक्षक कोमपली वेंकन्ना शामिल है।
स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम मंच द्वारा ‘हैदराबाद मुक्ति संग्राम में आर्य समाज के योगदान’ विषय पर निबंध प्रतियोगीता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में कई विद्यालय और महाविद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर विजेताओ को पुरस्कार और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। इससे पहले स्कूलों के छात्रों का सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ है। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।