हैदराबाद की साइबर क्राइम पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद: तेलंगाना की पुलिस ने नोएडा पुलिस के साथ मिलकर एक फर्जी कॉस सेंटर का फर्दाफाश किया। पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। यह बदमाश नोएडा के सेक्टर 5 में फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे। लोगों को अपने जाल में फंसा कर एक ऐप अपलोड करवाते और उनसे ओटीपी हासिल करके उनके साथ धोखाधड़ी करते थे। इन बदमाशों ने अब तक अनेक लोगों के साथ धोखा किया है। पुलिस ने उनके पास बड़े पैमाने रकम, कंप्युटर, मोबाइल और अन्य उपकरण जब्त किये है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मीडिया को बताया कि तेलंगाना की राधजानी हैदराबाद की साइबर क्राइम पुलिस नोएडा पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से फर्जी काल सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने मुकेश, नीरज, रोहित, अजय और आकाश को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ हैदराबाद साइबर क्राइम थाने में अनेक मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपी लोगों को अलग-अलग सेवा देने के नाम पर संपर्क करते और ऑनलाइन में एक ऐप को डाउनलोड करवाते थे। जैसे ही इनके जाल में फंसकर कोई व्यक्ति ऐप को अपलोड करता तो उनके बैंक खाते की ओटीपी हासिल करके खाते से रकम उड़ा लेते। तेलंगाना पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी और ट्रांजिट रिमांड पर हैदराबाद लेकर जाएगी। हैदराबाद में इनके खिलाफ पूछताछ की जाएगी। इसके बाद अदालत में पेश किया जाएगा। (एजेेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X