हैदराबाद: तेलंगाना के बासरा ट्रिपल आईटी छात्रों की आंदोलन को लेकर सरकार में हलचल पैदा हो गई है। भारी बारिश के बीच कुछ दिनों से छात्रों का आंदोलन जारी है। राज्यपाल समेत विपक्ष दलों की आलोचना और छात्रों के अभिभावकों के आक्रोश के चलते सरकार पर दबाव बढ़ता गया।
इसी संदर्भ में ट्रिपल आईटी के प्रभारी कुलपति, संयुक्त आदिलाबाद जिले के मंत्री इंद्रकरण रेड्डी, गृह मंत्री महमूद अली, विधायक विट्ठल रेड्डी और अन्य के साथ शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने छात्रों के आंदोलन और स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद बैठक में चर्चा और लिये गये निर्णयों के बारे में ट्वीट किया है।
शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रारेड्डी ने ट्वीट में कहा कि बैठक में बसरा ट्रिपल आईटी छात्रों की सभी समस्याओं पर चर्चा की गई। सरकार छात्रों की समस्याओं के समाधान के प्रति सकारात्मक है। इस बात को ध्यान में रखते हुए छात्रों से तुरंत आंदोलन वापस लेने की अपील की है।
गौरतलब है कि छात्र स्थायी कुलपति को नियुक्त करने, लैब टैप देने जैसे 12 समस्याओं की मांग के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन को सभी विपक्षी दलों ने समर्थन किया है।
I request the students of IIIT Basara to withdraw their agitation. The Govt is sympathetic to your demands. #IIITBASARA
— Sabitha Reddy (@BrsSabithaIndra) June 16, 2022