हैदराबाद: आईपीएल 2022 के अंतर्गत खेले गये T20 मैच में लखनऊ ने मुंबई को 36 रनों से हरा दिया। आईपीएल का 37वां मैच रविवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाये। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा नाबाद 103 रन बनाये। 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 132 रन ही बना सकी।
केएल राहुल ने इस मैच में बेहतरीन शतक ठोका। इस सीजन में केएल राहुल का यह दूसरा शतक है। राहुल ने 62 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाये। राहुल के अलावा मनीष पांडे ने 22 और आयुष बदोनी मे नाबाद 14 रन बनाये।
लखनऊ के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। आईपीएल में दूसरा मैच खेल रहे मोहसिन खान ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन दिये और 1 विकेट लिया। जेसन होल्डर और रवि बिश्नोई ने भी एक विकेट चटकाये। मैच का आखिरी ओवर में क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये।
लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच यह दूसरा मैच था। इससे पहले हुए मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लखनऊ ने अब तक 8 मैचों में से 5 में जीते और 3 हारे है।
मुंबई इंडियंस के लिए हार का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस सीजन में अब तक 8 मुकाबले खेले गये हैं। सभी में हार गई है। मुंबई इंडियंस इकलौती ऐसी टीम है जिसने एक भी मैच नहीं जीता है।
दोनों टीमें इस प्रकार रही हैं-
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ और जसप्रीत बुमराह।
लखनऊ: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान।