दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा का एक नया वीडियो वायरल, कुशल चौक पर अमन कमेटी की बैठक

हैदराबाद : दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा का एक नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में दंगाई उस गाड़ी पर पत्थर बरसाते हुए नजर आ रहे हैं जिस पर तिरंगा झंडा लगा दिख रहा है। दंगाइयों के इस हमले में 9 लोग घायल हो गये। इसमें 8 पुलिसकर्मी शामिल हैं।

गौरतलब हैं कि जहांगीरपुरी का ये वीडियो उस वक्त का है जब शोभायात्रा अंतिम पड़ाव पर थी। वीडियो में आप देख पा रहे होंगे कि जुलूस की एक गाड़ी जिस पर तिरंगा लगा हुआ है वो अटकी पड़ी है और पत्थरबाज लगातार पत्थरबाजी करते हुए आगे बढ़ते हैं।

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पत्थरबाजों की भीड़ में 2 पुलिस वाले भी दिखाई दे रहे हैं। वो भीड़ को रोकने की नाकाम कोशिश करते नजर आ रहे हैं। पत्थरबाज पत्थर फेंकते हुए आगे बढ़ते हैं। फिर दूसरी तरफ से भी पत्थरबाजी होने लगती है।

आपको बता दें कि जहांगीरपुरी हिंसा की जांच के लिए पुलिस की 10 टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने अब तक 14 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि अंसार नामक एक शख्स ने शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस की थी। इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हुई और हिंसा भड़क उठी। एफआईआर में अंसार का नाम भी शामिल किया गया है।

जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में पुलिस ने अंसार, शहजाद, जाहिद, मोहम्मद अली शेख हसन, मुख्तियार अली, अख्सार, नूर आलम, आमिर, असलम, जाकिर, अकरम, मोहम्मद अली, इम्तियाज और अहीर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इस समय जहांगीरपुरी में हालात काबू में हैं। डीसीपी नॉर्थ वेस्ट उषा रंगनानी ने रविवार को जहांगीरपुरी के कुशल चौक पर अमन कमेटी की बैठक बुलाई। इस बैठक में कई थानों के अधिकारी शामिल होंगे। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X