हैदराबाद : बंजारा हिल्स स्थित रैडिसन होटल में रेव पार्टी के मामले को लेकर तेलंगाना सरकार गंभीर हुई है। होटल का बार लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। इसी तरह पब भी रद्द किया है।
आबकारी विभाग ने पब और बार दोनों के लाइसेंस रद्द करते हुए सर्कुलर जारी किया है। गौरतलब है कि बंजारा हिल्स इलाके में सालों से चल रहे रैडिसन होटल के सबसे ऊपरी मंजिल पर एक पब में ड्रग्स मिला है।
तेलंगाना सरकार ने रैडिसन होटल का लाइसेंस रद्द करने का फैसला किया है। आबकारी विभाग को मामले में कई मशहूर हस्तियों के रिश्तेदारों के नाम जारी करने का निर्देश दिया है। पुलिस ने पब पर छापा मारा और मामला दर्ज कर लिया है।
इसी क्रम में इस मामले में कई मशहूर हस्तियों के रिश्तेदारों के नाम एक के बाद बाहर आने के चलते तेलंगाना सरकार ने रैडिसन होटल का लाइसेंस रद्द करने का आबकारी विभाग को आदेश दिया। इसके चलते आबकारी विभाग ने रैडिसन होटल के पब और शराब लाइसेंस रद्द कर दिया।