हैदराबाद: आम लोगों पर महंगाई का मार पड़ता ही जा रहा है। एक तरफ केंद्र सरकार और दूसरी तरफ तेलंगाना सरकार महंगाई बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। पेट्रोलियम की कीमतें लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। तेलंगाना में भूमि पंजीकरण, बिजली, बस टिकट और अन्य के दाम पहले ही बढ़ चुके हैं।
इस क्रम में साधारण पास किराया फिलहाल 950 रुपये हैं। इसे बढ़ाकर 1150 रुपये कर दिया गया है। मेट्रो एक्सप्रेस को 1070 से बढ़ाकर 1300 किया गया है। मेट्रो डीलक्स पास को 1185 रुपये से बढ़ाकर 1450 रुपये कर दिया गया है। मेट्रो लग्जरी 2,000 से बढ़कर 2,400 हो गई है।
दूसरी ओर एनजीओ बस पास कीमतों में भी वृद्धि की गई है। इनमें साधारण पास का किराया 320 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये, मेट्रो एक्सप्रेस को 450 रुपये से बढ़ाकर 550 रुपये, मेट्रो डीलक्स को 575 रुपये से बढ़ाकर 575 रुपये किया जाएगा। 700 रुपये और एमएमटीएस-आरटीसी कॉम्बो टिकट का किराया 1,090 रुपये से 1,350 रुपये किया गया है। नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू होगी।
आपको बता दें कि हाल ही में टीएसआरटीसी ने तेलंगाना में ‘पल्ले वेलुगु’ बस किराया युक्तिकरण (rationalization) के नाम पर टिकट की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है। राउंड फिगर नाम के तहत टिकट दरों में बदलाव किया।आरटीसी प्रबंधन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। पल्ले वेलुगु बस टिकटों पर अब तक कोई राउंड फिगर चार्ज नहीं है।
टीएसआरटीसी राउंड फिगर के तहत 10, 15, 20, 30, 40, 50, 100 रुपये किराया आज से वसूल करेगी। 13 रुपये का मौजूदा किराये को 15 रुपये और 38 रुपये किराये को 40 रुपये लिया जाएगा। हालांकि, 17 रुपये की टिकट को 15 रुपये और 21 रुपये टिकट को 20 रुपये कर दिया है।