हैदराबाद : होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी मिलने की उम्मीद है। केंद्र सरकार महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की घोषणा कर सकती है। 16 मार्च को होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर घोषणा होने की उम्मीद है। इससे तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
मीडिया में प्रसारित और प्रकाशित रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की होने वाली है। बैठक में केंद्र सरकार के कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते पर मुहर लगा दी जाएगी। केंद्र सरकार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है।
इस समय महंगाई भत्ता 31 फीसदी है। 3 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 34 फीसदी हो जाएदगी। इससे 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। बढ़ाया गया महंगाई भत्ता 1 जनवरी से प्रभावी होगा। (एजेंसियां)