हैदराबाद : तेलंगाना के प्रसिद्ध वेमुलावाड़ा राजन्ना मंदिर की हुंडियों की गिनती हुई। महाशिरात्रि ब्रह्मोत्सव के नौ दिनों के दौरान भक्तों की ओर से हुंडी को भेंट किये गये नकद और अन्य उपहारों की गिनती की गई।
इस दौरान नकद और अन्य उपहारों को अलग करने के बाद नकद की गिनती की गई। सीसीटीवी के बीच सख्त इंतजामों के बीच हुंडियों की गिनती की गई।
रिकॉर्ड स्तर पर हुंडी की आय 1 करोड़ 96 लाख 9 हजार 22 रुपये हुई है। मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि नकदी के साथ 234 ग्राम सोना और 17 किलो 850 ग्राम चांदी भी आई है।