हैदराबाद : शहर के किंग कोठी अस्पताल में तीन कोरोना रोगियों की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण इन रोगियों ने दम तोड़ दिया।
पता चला है कि जडचर्ला से किंग कोठी अस्पताल ऑक्सीजन टैंकर देरी से पहुंचा। इसी बीच ऑक्सीजन की नहीं मिलने के कारण तीन कोरोना रोगियों की मौत हो गई। इसके चलते मृतकों के परिजन आंदोलन पर उतरे। उन्होंने मांग की है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की किया जाए।
पीड़ितों के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि किंग कोठी अस्पताल में ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने के कारण दो घंटे से अधिक समय तक 20 से अधिक रोगी तड़प रहे थे। मगर अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
ऑक्सीजन का टैंकर जडचर्ला से शनिवार रात को ही किंग कोठी अस्पताल पहुंच जाना था। मगर टैंकर के चालक को किंग कोठी अस्पताल का पता मालूम नहीं होने के कारण ऑक्सीजन टैंकर को उस्मानिया अस्पताल ले गया।
इस बात को लेकर नारायणगुडा पुलिस में शिकायत दर्ज किये जाने के बाद टैंकर को पुलिस की मदद से किंग कोठी अस्पताल पहुंचा गया। ऑक्सीजन टैंकर अस्पताल पहुंचे तब तक तीन कोरोना रोगियों की मौत हो चुकी थी।