हैदराबाद : ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद कार्यकारिणी की विशेष बैठक गूगल मीट पर ऑनलाइन के जरिए सम्पन्न हुआ। प्रेस विज्ञप्ति देते हुए समाज के महासचिव इंद्रदेव सिंह ने बताया कि बैठक समाज के अध्यक्ष सुजीत ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान अनेत विषयों पर चर्चा करने के साथ-साथ बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया का आयोजन रहा है।
गौरतलब है कि गत कई वर्षों से समाज जगतगीर गुट्टा स्थित परशुराम मंदिर में संयुक्त रूप से परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया समारोह का भव्य आयोजन करता आ रहा है। इस के अंतर्गत 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ किया जाता है और साथ ही दो दिन अनवरत राम और श्याम धुन की स्वरबद्ध कीर्तन करते हुए अष्टयाम सम्पन्न किया जाता है। परंतु विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी की वजह से सदस्यों के स्वास्थ्य का ख़याल रखते हुए स्वाभाविक है कि इस कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न नहीं हो पा रहा है
सदस्यों ने इस विषय पर अपनी राय देते हुए कहा कि वर्तमान में भी इस तरह का आयोजन करना उपयुक्त नहीं होगा, क्योंकि अभी महामारी अपने पीक पर है और समाज के लिए अपने सदस्यों की जान को खतरे में डालना उचित नहीं माना जा सकता। परंतु वर्षों से चली आ रही ब्रह्मर्षि के इस परम्परा को पूर्णतः नजरअंदाज करना भी उचित नहीं होगा।
विधिवत पूजा और अर्चना
अवसर पर कम से कम विधिवत पूजा और अर्चना होना अनिवार्य है। सबने अपने अपने सुझाव देते हुए कहा कि भीड़ इकट्ठा न करते हुए भी समाज इस कार्यक्रम का आयोजन कर सकता है। समाज के श्रद्धालु गण विभिन्न समय पर दो या चार की संख्या में आकर पूजा अर्चना करके जा सकते हैं, जिससे सामाजिक दूरी बनाए रखने में आसानी होगी और कोरोना के संक्रमण से भी बचा जा सकता है। इससे समाज की वर्षों पुरानी परंपरा को भी क़ायम रखना भी सम्भव हो पाएगा।
परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया का आयोजन
अतः सदस्यों के सुझाव को देखते हुए बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 14 मई को सुहब 9 बजे से जगतगीर गुट्टा स्थित परशुराम मंदिर में संयुक्त रूप से परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया का आयोजन होगा। जिसमें समाज के श्रद्धालु एक समय पर मात्र 2 या 4 की संख्या में उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर सकते हैं।
आपके सुझाव सराहनीय रहे हैं
पूजा वर्तमान अध्यक्ष और महासचिव के नेतृत्व में की जाएगी। बैठक में समाज के उन्नति एवं प्रगति संबंधित कई विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष सुजीत ठाकुर एवं महासचिव इंद्रदेव प्रसाद सिंह के अतिरिक्त बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राय, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, महिला अध्यक्ष श्रीमती रागिनी सिन्हा, सह सचिव श्री पंकज सिंह एवं श्री रंजीत कुमार शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष गोविंदजी राय , कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती गीतू शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा, पूर्व महिला अध्यक्ष डॉ आशा मिश्रा, श्रीमती प्रियंका सिंह आदि ने भी अपने विचार रखे।